रेलवे चिकित्सालय कोटा में प्राकृतिक चिकित्सा विभाग का शुभारंभ, कर्मचारियों को मिलेगा समग्र स्वास्थ्य लाभ
काेटा, 01 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल स्थित मंडल रेलवे चिकित्सालय में आज प्राकृतिक चिकित्सा विभाग का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस नवनिर्मित एवं विस्तारित प्राकृतिक चिकित्सा विभाग का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा एवं महिला कल्याण संगठन, कोटा मंडल की अध्यक्षा अंशु कालरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके साथ ही “विश्रांति” उपवन में वृक्षारोपण भी किया गया|
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर, योगेश कुमार मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुपर्णा सेन रॉय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि मंडल रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी हित निधि उप समिति द्वारा संचालित इस प्राकृतिक चिकित्सा विभाग का प्रारंभ मार्च 2025 से किया गया था, जिसे अब विस्तारित करते हुए पूर्ण विकसित विभाग का स्वरूप दिया गया है। पूर्व में यह सुविधा सीमित समय एवं एक कक्ष में संचालित होती थी, जबकि अब इसके लिए पृथक हॉल, आवश्यक उपकरण, रोगियों के लिए वार्ड तथा प्राकृतिक वातावरण से युक्त उद्यान विकसित किया गया है।
इस प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में पंचतत्व आधारित उपचार पद्धति के माध्यम से रोगियों का इलाज किया जाएगा। विभाग में कार्यरत चिकित्सक डॉ. चंद्रजीत शर्मा द्वारा 01 जनवरी से प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उपचार में आहार चिकित्सा, जल चिकित्सा, सूर्य चिकित्सा, वायु चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा, योग, प्राणायाम, ध्यान सहित सहायक उपचार पद्धतियों को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर बताया गया कि वर्तमान समय की तेज़ रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, मानसिक तनाव, अनिद्रा जैसी जीवनशैली संबंधी बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में प्राकृतिक चिकित्सा एक सुरक्षित, किफायती एवं दीर्घकालिक स्वास्थ्य समाधान के रूप में उपयोगी सिद्ध हो रही है, जो शरीर की स्व-चिकित्सा क्षमता को सक्रिय कर रोग के मूल कारणों को दूर करने पर आधारित है।
रेलवे चिकित्सालय में इस विभाग के विस्तार से रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को समग्र, संतुलित एवं प्राकृतिक उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जिससे स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव