रेल यात्रियों की सुरक्षा : रेलवे ट्रैक फेंसिंग से बढ़ेगी सुरक्षा और ट्रेनों की गति
जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा रेल परिचालन को अधिक सुरक्षित, सुचारु एवं समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न रेलखंडों पर रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सेफ्टी फेंसिंग लगाने का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। इस पहल से अनधिकृत आवागमन पर प्रभावी रोक लगेगी तथा पशुओं एवं व्यक्तियों के रेल पटरियों पर आने से होने वाली दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अंतर्गत फुलेरा से मारवाड़ जंक्शन के मध्य कुल 356 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण रेलखंड पर सेफ्टी फेंसिंग कार्य हेतु 70 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। परियोजना का उद्देश्य मवेशियों व अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकना,रेल दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम करना तथा ट्रेनों की गति, संरक्षा एवं समयपालन में सुधार सुनिश्चित करना है।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन रेलखंड पर सेफ्टी फेंसिंग का कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। फुलेरा से मेड़ता रोड स्टेशन तक फेंसिंग कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे इस खंड पर रेल परिचालन अधिक सुरक्षित हुआ है। वहीं मेड़ता रोड से जोधपुर स्टेशन के मध्य फेंसिंग कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि फुलेरा से जोधपुर के बीच लगभग 114 किलोमीटर रूट खंड पर सेफ्टी फेंसिंग का कार्य जुलाई 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन के मध्य शेष लगभग 100.50 किलोमीटर (रेल पटरियों के दोनों ओर) पर सेफ्टी फेंसिंग का कार्य मार्च 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
डीआरएम ने बताया कि लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेलखंड (लगभग 54 किलोमीटर) पर पूर्व में की गई अस्थायी बांस की बाड़ाबंदी को हटाकर अब स्थायी सेफ्टी फेंसिंग की जा रही है, जिससे दीर्घकालिक एवं प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन रेलखंड पर लगभग 80 किलोमीटर रूट में बीम फेंसिंग किए जाने का भी प्रस्ताव है।
वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन के अनुसार परियोजना पूर्ण होने के पश्चात रेल संरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मवेशियों के कारण लगाए जाने वाले अनावश्यक गति प्रतिबंधों में कमी आएगी, जिससे ट्रेनों के समयपालन में सुधार, यात्रा समय में कमी तथा यात्रियों को अधिक सुरक्षित एवं सुगम रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।
रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे रेल पटरियों के निकट अनधिकृत प्रवेश न करें तथा सेफ्टी फेंसिंग को किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त न करें। यह पहल यात्रियों, रेलकर्मियों एवं आम नागरिकों की सामूहिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश