राहुल गाँधी पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

 


अलवर , 20 सितंबर (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं की टिप्पणियों को लेकर देशभर में कांग्रेस विरोध कर रही हैं। अलवर में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार काे होप सर्कस पर विरोध प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि भाजपा नेता और उनके सहयोगी दल के नेता लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार इस विषय पर मौन है। ऐसा लगता है टिप्पणी कराने की सरकार ने मौन स्वीकृत दी है। जबकि प्रजातांत्रिक देश में किसी के खिलाफ कोई भी है अनर्गल टिप्पणी करना या मान सम्मान को ठेस पहुंचाना गलत है। यह महात्मा गांधी का देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वह भाजपा नेताओं को सुधार ले वरना कांग्रेस नेताओं कि भी अनर्गल टिप्पणी सहन करनी पड़ेगी। बाद में वह निकल निकल कर पड़ेंगे। यह समझ जाए इस बात को। गोरतलब हैं कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी की है। जिसके बाद से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता नाराज हैं और देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विक्रम यादव, पूर्व पार्षद गौरीशंकर विजय, राजेश कृष्ण सिद्ध, प्रशांत राजा, के के खंडेलवाल, जाकिर खान, दशरथ सिंह शेखावत, कमलेश सैनी, लिली यादव, गफूर खान, जमशेद खान, पंकज शर्मा, जोगेंद्र कोचर, निरंजन सैनी, रमन सैनी, राहुल पटेल, अंकित गोयल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार