राजस्थान हाईकोर्ट : जालोर के डिस्ट्रिक जज सस्पेंड, जोधपुर रहेगा मुख्यालय

 


जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर रजिस्ट्रार ने आदेश जारी कर जालोर के डिस्ट्रिक जज को सस्पेंड कर दिया है।

जारी आदेश में जालोर एससी-एसटी कोर्ट के जज परवेज अहमद को सस्पेंड को कर दिया गया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर महानगर रहेगा। उन्हें तत्काल प्रभाव से जोधपुर के सेशन कोर्ट में रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं सेशन जज की अनुमति के बिना मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेंगे। बताया जा रहा है कि परवेज अहमद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित है। उसके चलते इन्हें सस्पेंड किया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश