राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव 8 को, नामांकन प्र्रक्रिया रविवार से

 


जोधपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव आगामी 8 दिसम्बर को होंगे। इसके लिए तैयारियों पूर्ण करने के साथ रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जोकि सोमवार तक जारी रहेगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ताडा ने बताया कि रविवार से आरंभ होने वाली नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जोकि शाम चार बजे तक चलेगी। चार दिसम्बर की शाम को नामांकन पत्रों की जांच होगी। पांच दिसम्बर को नाम वापिसी का समय रखा गया है। 8 दिसम्बर को चुनाव कराए जाएंगे जो कि सुबह नौ बजे से शाम 5 पांच बजे तक चलेंगे।

उन्होंने बताया कि इसमें नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा। दो सौ मीटर दायरें का ध्यान रखा जाएगा कि कोई पेफ्टलेट आदि का वितरण नहीं करें। कोर्ट परिसर में आने वाले वकीलों का आईडी लेकर आना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर