राजस्थान में सर्दी से राहत की शुरुआत, हनुमानगढ़ में स्कूल की छुट्टियां बढ़ीं
जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में आमजन को सुबह-शाम की तेज सर्दी से अब धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी से प्रदेश में उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ेंगी, जिससे तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में अभी सर्द हवा और कोहरे का असर बना रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और दिनभर सर्द हवा का असर रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़ में रहा, जहां अधिकतम तापमान मात्र 16.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
सर्दी और कोहरे को देखते हुए हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 16 और 17 जनवरी तक बढ़ा दी हैं।
इधर, पश्चिमी राजस्थान में उत्तरी हवाओं का असर कमजोर होने और तेज धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। जैसलमेर में 29.3, बाड़मेर में 29.7, जोधपुर में 28.2, जालौर में 27.2, अजमेर में 26.9, चित्तौड़गढ़ में 26.7, बीकानेर में 26.6 और नागौर में 26.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। प्रदेश में गुरुवार को सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी रही। फलोदी और प्रतापगढ़ को छोड़कर अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। सीकर के पास फतेहपुर में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अलवर और सीकर में 1-1 डिग्री, नागौर में 2.3, करौली में 2, दौसा में 2.6, लूणकरणसर में 2.3 और पाली में 2.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी को भी श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में सर्द हवा व कोहरे का असर रहेगा।
उन्होंने बताया कि 17 जनवरी से उत्तरी हवाएं और कमजोर होंगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। 17-18 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में सक्रिय हो सकता है, जिससे कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने की संभावना है।
इसके चलते न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं 22 से 24 जनवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित