राजस्थान में 22 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश-आंधी के साथ मावठ की संभावना
जयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 22 जनवरी से राज्य में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना जताई है। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने, तेज आंधी चलने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मावठ का दौर शुरू हो सकता है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार यह इस सर्दी सीजन की पहली अच्छी मावठ हो सकती है। मंगलवार सुबह जयपुर, भिवाड़ी, बीकानेर, सीकर सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। जयपुर शहर के मालवीय नगर, जगतपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य इलाकों में सुबह तक धुंध और कोहरे का असर रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सीकर जिले में हालात गंभीर रहे। रानोली क्षेत्र में खेत कोहरे की मोटी चादर में ढके नजर आए। यहां विजिबिलिटी मात्र 50 से 60 मीटर तक सीमित रही।
मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी साफ नजर आया। सोमवार को जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट हुई, जिससे दिन में भी सर्दी का अहसास बढ़ गया। बादलों और धुंध के कारण धूप कमजोर रही और कई इलाकों में दोपहर के समय हल्का अंधेरा-सा माहौल बन गया।
सीकर में न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री से अधिक की गिरावट हुई। सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को यह घटकर 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
कोहरे और स्थिर मौसम के कारण प्रदेश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जयपुर सहित कई जिलों में शीतलहर और कोहरे का असर आने वाले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। वहीं, अगले एक सप्ताह तक बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है, जिससे ओलावृष्टि और बारिश का सिलसिला चल सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस सर्दी सीजन में दिसंबर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कम रहे, इसलिए ठंड ज्यादा नहीं पड़ी। जनवरी में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद ठंड ने जोर पकड़ा और अब मावठ से ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित