सुशासन दिवस के रूप में मनाई वाजपेयी की जयंती
जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को शहर में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान शहर में श्रद्धांजलि सभा सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले भर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केंद्र में आयोजित किया गया, जहां जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवासन एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार भी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी, जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उदयभानु चारण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सुशासन दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, डीओआईटीसी विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड, सैनिक कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन की शपथ ली गई। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार विमर्श भी किया गया।
पुलिस विभाग द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सुशासन की शपथ ली गई। इसी तरह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सालय मथुरादास माथुर अस्पताल, कमला नेहरू चेस्ट संक्रामक रोग अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल महिला बाग, सेटेलाइट हॉस्पिटल चौपासनी, उम्मेद अस्पताल, जिला अस्पताल पावटा में पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा चिकित्सकों तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा सुशासन दिवस 2025 की शपथ भी ली गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश