राज विस चुनाव: झालावाड़ भाजपा में घमासान, उम्मीदवारों का विरोध
झालावाड़, 26 अक्टूबर(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की सूची आते ही अब विरोध करने वाले भी सामने आने लगे है। जिले की झालरापाटन सीट को छोड़कर घोषित उम्मीदवारों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा की ओर से झालावाड़ जिले में चार विधानसभा में उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को छोड़कर तीन अन्य सीटों पर वर्तमान उम्मीदवारों का विरोध जारी है। मनोहरथाना से उम्मीदवार गोविंद रानीपुरिया का तंवर समाज सहित अन्य लोगों ने विरोध जताते हुए पुतले का दहन किया है। इसी प्रकार गुरुवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार नरेंद्र नागर के खिलाफ बकानी क्षेत्र में मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जबकि बुधवार दोपहर डग विधानसभा के उम्मीदवार कालूराम का हरनीखेड़ा गांव में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
पार्टी ने झालरापाटन से वसुंधरा राजे, खानपुर से नरेंद्र नागर, मनोहरथाना से गोविंद रानीपुरिया एवं डग विधानसभा से भाजपा की ओर से कालूराम मेघवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। जिले की राजनीति की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत तीन अन्य उम्मीदवार इसी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में विधायक रह चुके है। ऐसे में अब भाजपा के सामने जिलेभर में विरोधियों से निपटना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। वही मजबूत निर्दलियों के भी चुनाव मैदान में उतरने के संकेत मिल रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो जीत को लेकर मुश्किले बढ़ जाएगी। खानपुर से पूर्व विधायक अनिल जैन, मनोहरथाना से रोशन सिंह तंवर और डग विधानसभा से पूर्व विधायक आर सी सुनहरिवाल समेत तीन अन्य सीटों पर दावेदारों की अच्छी संख्या है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप