यात्रियों की सुविधा के लिए 12 रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी

 


अजमेर, 31 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से विभिन्न रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इसके तहत कुल 12 रेलगाड़ियों में अलग–अलग श्रेणियों के कोच जनवरी माह के दौरान जोड़े जाएंगे।

रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 20473/20474 दिल्ली सराय–उदयपुर सिटी–दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 से 31 जनवरी 2026 तक तथा उदयपुर सिटी से 2 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के दो डिब्बे अस्थायी रूप से बढ़ाए जाएंगे। गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर सिटी–जयपुर–उदयपुर सिटी रेलसेवा में 1 से 31 जनवरी 2026 तक दो द्वितीय कुर्सीयान एवं एक साधारण श्रेणी का डिब्बा जोड़ा जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 19613/19612 अजमेर–अमृतसर–अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 5 से 28 जनवरी तथा अमृतसर से 6 से 29 जनवरी 2026 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार–कोलकाता–मदार एक्सप्रेस में मदार से 5 से 26 जनवरी तथा कोलकाता से 8 से 29 जनवरी 2026 तक एक सैकंड एसी श्रेणी का डिब्बा अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। गाड़ी संख्या 12065/12066 अजमेर–दिल्ली सराय रोहिल्ला–अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस में 2 से 31 जनवरी 2026 तक दो वातानुकूलित कुर्सीयान एवं एक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर–इंदौर–जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 जनवरी तथा इंदौर से 4 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक एक द्वितीय शयनयान एवं तीन साधारण श्रेणी के डिब्बे जोड़े जाएंगे। गाड़ी संख्या 09721/09722 जयपुर–उदयपुर सिटी–जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 जनवरी तथा उदयपुर सिटी से 2 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक एक थर्ड एसी एवं दो साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20987/20988 उदयपुर सिटी–असारवा–उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 31 जनवरी तथा असारवा से 2 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक एक थर्ड एसी एवं दो साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर–आगराफोर्ट–अजमेर रेलसेवा में 1 से 31 जनवरी 2026 तक दो साधारण श्रेणी के डिब्बे अस्थायी रूप से जोड़े जाएंगे।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12988/12987 अजमेर–सियालदाह–अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 31 जनवरी तथा सियालदाह से 2 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक एक फर्स्ट कम सैकंड एसी श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया जाएगा। गाड़ी संख्या 09653/09654 अजमेर–बांद्रा टर्मिनस–अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 3 से 31 जनवरी तथा बांद्रा टर्मिनस से 4 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का डिब्बा जोड़ा जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 19617/19618 मदार–रेवाड़ी–मदार रेलसेवा में 1 से 31 जनवरी 2026 तक पांच द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व गाड़ी की संरचना एवं आरक्षण स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष