मिलावट के खिलाफ अभियान:ड्राई फ्रूट एवं मसाले के सैंपल लिए
जयपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य में मिलावट के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आयुक्तालय में प्राप्त शिकायत के आधार पर रविवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में सोडाला स्थित एक फर्म पर कार्रवाई कर नमूने लिए गए।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा एवं संयुक्त आयुक्त डॉ एस एन धौलपुरिया के सुपरविजन में मैसर्स भूरामल भागीरथ अग्रवाल, सोडाला तिराहा पर केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई l मौके से बादाम कटिंग एवं काला नमक के नमूने लिए गए। यहां ड्राई फ्रूट्स, दालें, मसाले आदि की पैकिंग में नियमों की पालना नहीं की जा रही थी, जिसके लिए अलग से फर्द रिपोर्ट तैयार कर नियमों की पालना करने की हिदायत दी गई। नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश