माल लदान बढाने और ट्रेनों की औसत गति बढाने के रेलवे बोर्ड सदस्य ने दिए निर्देश

 


जयपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली सदस्य (परिचालन एवम व्यापार विकास) रविन्द्र गोयल ने गुरुवार को जयपुर का दौरा किया एवं मुख्यालय में महाप्रबन्धक अमिताभ एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रविन्द्र गोयल, सदस्य (परिचालन एवम व्यापार विकास) रेलवे बोर्ड/ नई दिल्ली ने जयपुर का एक दिवसीय दौरा किया और यातायात विभाग सहित विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली। गोयल ने अधिकारियों के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मदन देवड़ा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने परिचालन से संबंधित कार्यों के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। नरसिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने वाणिज्य विभाग के कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया।गोयल ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर बचे हुए रेल खंडों पर इलेक्ट्रिक इंजन से जल्द ट्रेन संचालन के निर्देश के साथ माल लदान बढ़ाने और मालगाड़ियों की औसत गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे की समयपालना में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा भी की। उन्होंने सैटेलाइट स्टेशनों को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए तथा वहां से गाड़ियों का संचालन आरंभ करने के सुझाव दिए। उन्होंने संरक्षा को महत्व देते हुए ऐसेट फेलियर को नियंत्रित करने एवं रेल मदद पर हो रही शिकायतों पर अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में मदन देवडा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, नरसिंह प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, जी. एल. गोयल प्रमुख मुख्य इंजीनियर, मनीष कुमार गुप्ता प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, गीतिका पांडे प्रमुख वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी, विजय कुमार प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव