माघ मेले में प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर पार्सल यातायात पर प्रतिबंध

 


जोधपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। आगामी माघ मेला-2026 के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं स्टेशन परिसरों में भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर उत्तर-पूर्वी रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर सभी प्रकार की पार्सल बुकिंग एवं हैंडलिंग गतिविधियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिबंध के अंतर्गत पट्टे पर ली गई एसएलआर, वीपी,अग्रिम/मांग वीपी सहित विभागीय बुकिंग की सभी पार्सल गतिविधियां सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश अन्य डिवीजन/जोन से आने वाली उन ट्रेनों पर भी लागू होगा, जो प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर पार्सल लोडिंग अथवा अनलोडिंग के लिए ठहरती हैं। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निजी सामान केवल यात्री डिब्बों में ही ले जाने की अनुमति होगी। वहीं पंजीकृत समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं की बुकिंग निर्धारित व्यावसायिक औपचारिकताओं के पालन के उपरांत ही की जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रतिबंध अवधि के दौरान प्लेटफार्मों पर पार्सल जमा करना तथा ट्रॉलियों के माध्यम से प्लेटफार्म के एक छोर से दूसरे छोर तक पार्सल ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश