भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ : डॉ. कुशवाहा
-भाजपा का मतदाता अभिनंदन समारोह आयोजित
धाैलपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय धौलपुर पर शुक्रवार को मतदाता अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर केन्द्र में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार बनने पर धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का अभिनंदन किया गया।
समारोह में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ है। कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से केन्द्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है। कार्यकताओं की मेहनत व दृढ़ निश्चय एवं पार्टी के प्रति समर्पण के कारण ही संभव हो सका है। अब राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार काम कर रही है,जिससे लोगों को राहत मिल रही है। सभी कार्यकर्ता केन्द्र व राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट की भी सराहना की गई।
पूर्व मंत्री जगमोहन बघेल द्वारा जनहित में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना एवं विश्वकर्मा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम प्रभारी धीर सिंह जादौन द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन योजना में की गई बढोतरी की सराहना की गई। कार्यक्रम में भाजपा नेता मदन कोली एवं हरेन्द्र राव, मंडल अध्यक्ष विशाल सिंघल, प्रदीप सिसोदिया, महावीर गर्ग, रामनिवास कुशवाह एवं कल्याण परमार आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाहा द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप कुमार वर्मा / संदीप माथुर