भक्तिभाव से मनाई गई पुत्रदा एकादशी
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। पौष शुक्ल एकादशी बुधवार को पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाई गई। महिलाओं ने शुभ योग में संतान सुख की कामना के साथ भगवान श्रीहरि विष्णु का पूजन कर व्रत रखा। विष्णु सहस्त्रनाम पाठ किया। साल 2025 की आखिरी एकादशी होने के कारण छोटीकाशी के सभी वैष्णव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचे। ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी में एकादशी करीब एक लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। सुबह मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की गर्म जामा पोशाक धारण कराई गई। सुबह की मंगला झांकी से लेकर रात्रि की शयन झांकी तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। सुबह मंदिर में गीता पाठ भी हुए। विभिन्न संकीर्तन मंडल के श्रद्धालु समूह में हरे नाम कीर्तन करते हुए मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
देशी-विदेशी पर्यटकों की गाडिय़ों की रेलमपेल के कारण गोविंद देवजी मंदिर में नियमित दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। एक तरफा यातायात के कारण गाडिय़ों से आने वाले लोगों को लंबा चक्कर काट कर आना पड़ा। एकादशी को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण झांकियों का समय बढ़ाया गया। पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने मिलकर व्यवस्थाएं संभाली। पांच सौ से अधिक स्वयंसेवक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। दर्शनार्थियों को दो पृथक लाइनों से प्रवेश करने दिया गया। जूता-चप्पल सहित दर्शनार्थी मंदिर के बाहर बने रैंप से दर्शन कर उसी मार्ग से निकले। वहीं, बिना जूता-चप्पल पहने दर्शनार्थियों ने मंदिर छावन में दर्शन किए। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के मातहत मुरली मनोहर जी, आमेर रोड स्थित पुराना गोविंद देवजी मंदिर सहित अन्य मातहत मंदिरों में भी एकादशी पर ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई गई।
सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। श्री राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रों से पंचामृत अभिषेक किया गया। ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शाम को एकादशी के पदों का गायन किया गया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में ठाकुरजी की विशेष झांकी के दर्शन कराए गए। पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी मंदिर में महिलाओं ने ठाकुरजी को भजन सुनाए।
रामगंज बाजार के लाड़लीजी मंदिर में महंत डॉ. संजय गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। त्रिपोलिया बाजार स्थित विनोदी लाल जी, चांदनी चौक स्थित ब्रज निधि जी सहित अन्य सभी वैष्णव मंदिरों में पुत्रदा एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचे।
एकादशी पर छोटीकाशी के सभी श्याम मंदिरों में लखदातार का गुणगान किया गया। अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर महाआरती की गई। कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में नववर्ष की शुरुआत श्यम के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री गौ सेवा परिवार की ओर से पुष्प वर्षा-इत्र वर्षा के बीच भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश