बीकानेर में ओलावृष्टि, जयपुर सहित पांच शहरों में हल्की बारिश

 


जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को जयपुर सहित करीब पांच शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बीकानेर में बुधवार रात ओलावृष्टि हुई। पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद आगामी दिनों में तापमान में गिरावट आने और कई हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में नए साल की शुरुआत के साथ तेज सर्दी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह हल्की बरसात हुई। वहीं, चित्तौडग़ढ़ में सुबह 5 बजे आधा घंटे तक तेज बरसात हुई। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार देर रात ओले भी गिरे। सीकर के रामगढ़ में भी तेज बरसात हुई। बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में भी दो-तीन डिग्री की गिरावट हुई। साथ ही अजमेर, अलवर, कोटा में रुक-रुककर बरसात हुई। वहीं,बुधवार देर रात चूरू के सादुलपुर में तेज बारिश के साथ एक मकान पर बिजली गिर गई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर में 26 मिमी दर्ज हुई है। गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश होने के साथ शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। आगामी 2-3 दिन राज्य के अधिकांश भागों में घने से अतिघना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान दृश्यता 100 मीटर से भी कहीं-कहीं नीचे दर्ज की जा सकती है। कोहरे के प्रभाव से दिन की अधिकतम तापमान में भी 3-4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। 4 से 6 जनवरी के दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री दर्ज होने व शीतलहर दर्ज होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश