फलोदी में तारबंदी में करंट से दो दर्जन भेड़-बकरियों की मौत

 


जोधपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। फलोदी जिले की उपतहसील शेखासर क्षेत्र में स्वामी नाड़ी के पास मंगलवार काे एक किसान के खेत की तारबंदी में करंट आने से 22 भेड़ें और 2 बकरियों की मौत हो गई, जबकि पशुपालक भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार स्वामीनाडी निवासी पशुपालक कादर खान के खेत की तारबंदी में करंट आने से बाड़े में बंधी 22 भेड़ें और 2 बकरियां करंट की चपेट में आ गईं, जिससे कुल 24 पशुओं की मौत हो गई। कादर खान जब अपने खेत में बने बाड़े में पशुओं को देखने पहुंचे, तो उन्हें 22 भेड़ें और 2 बकरियां जमीन पर गिरी हुई मिलीं। जब उन्होंने बाड़ा खोलने का प्रयास किया, तो वह स्वयं भी करंट की चपेट में आ गए और घायल हो गए। बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें बाप सीएचसी लेकर गए, जहां उनका इलाज जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश