प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का जयपुर में आयोजन

 


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। भारत विकास परिषद, राजस्थान (उत्तर पूर्व प्रांत) द्वारा स्कूली छात्र / छात्राओं के मध्य प्रांतीय स्तर की भारत को जानो प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आयोजन बियानी गर्ल्स कॉलेज विद्याधर नगर जयपुर में किया गया ।

इस प्रतियोगिता में राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत की 25 शाखाओं के 25 विद्यालयों से कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की 50 टीमों ने भाग लिया।

प्रांतीय अध्यक्ष रणवीर त्यागी जी ने सभी का स्वागत किया व प्रांतीय महासचिव संजीव भार्गव द्वारा 'भारत को जानो' प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आर. के. अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कर्तकर्ता सरदार सिंह चौधरी तथा बियानी कॉलेज के निदेशक संजय बियानी एवं राजीव बियानी रहे।

प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में भारत विकास परिषद के क्षेत्र संयोजक राजीव शरण सक्सेना रहे ।

प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर राठ इंटरनेशनल स्कूल, बहरोड़ व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर डी ए वी स्कूल, बहरोड़ रहा। विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । ये दोनों ही टीमें क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रांतीय संगठन सचिव महेश मित्तल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश