प्रभारी मंत्री ने धाैलपुर में किया डिजिटल लाईब्रेरी का किया शुभारंभ
धौलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बीती रात धौलपुर के विशनोंदा में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सहभागिता की। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा डिजिटल लाईब्रेरी का शुभारंभ भी किया। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की VB-G RAM G योजना के अंतर्गत बढ़े हुए श्रमिक दिवस सहित कई बदलाव किए गए हैं,जिससे लोगों को और अधिकतम लाभ मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने धौलपुर जिले तथा राजस्थान में बीते दो सालों में हुए विकास कार्याें की विस्तार से जानकारी दी तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाईब्रेरी खुलने के बाद में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने गांव में ही अध्यययन की सुविधा मिलेगी। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा उनके त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने जिले में संचालित की जा रहीं योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कानून व्यवस्था के संबंध में किए गए उपायों के बारे में बताया। रात्रि चौपाल में भाजपा नेत्री श्रीमती नीरजा शर्मा,भाजपा नेता डाॅ. शिवचरण सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत,पूर्व विधायक सुखराम कोली एवं गिर्राज सिंह मलिंगा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप