पोकरण में मरु महोत्सव का का आयोजन 29 को
जैसलमेर, 19 जनवरी (हि.स.)। जग विख्यात मरु महोत्सव-2026 का आयोजन 29, 30, 31 जनवरी तथा एक फरवरी को होगा। इन चार दिवसीय मरु महोत्सव में सांस्कृतिक समागम का उत्सव होगा। वहीं सैलिब्रिटी द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव के यादगार आयोजन को लेकर जोरो- शोरों से तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। मरु महोत्सव को देखने वाले देशी-विदेशी सैलानी उसका भरपूर आनंद लें, उसी अनुरुप व्यवस्थाओं को अमलीजामा दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पोकरण मुख्यालय पर मरु महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे नेपालेश्वर महोदेव मंदिर पर आरती के साथ इस महोत्सव की शुरुआत की जाएगी। वहीं प्रातः 9ः30 बजे पोकरण फोर्ट से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शोभा यात्रा का आयोजन होगा वहीं स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। इसके बाद दोपहर 12 बजे से मिस- मिस्टर पोकरण जैसी रौचक एवं आकर्षक प्रतियोगिता होगी। उसके बाद रस्सा-कस्सी, ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं, पोटरेस, दौड़ एवं म्युजिक चेयर प्रतियोगिताएं होगी।
उन्होंने बताया कि इसी दिवस सायं 7ः30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय लोक कलाकारों के साथ ही सैलिब्रिटी की भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव