पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का दबदबा, 26 पदक जीते
जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। इंदौर स्थित बाघेला गार्डन के सभागार में आयोजित वेस्टर्न इंडिया क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 स्वर्ण, 5 रजत एवं 5 कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही राजस्थान टीम ने सीनियर महिला टीम चैंपियनशिप, सीनियर पुरुष टीम उपविजेता, टीम फस्र्ट रनर-अप एवं टीम सेकंड रनर-अप सहित कुल पांच खिताब जीतकर प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया। जोधपुर जिले के खिलाडिय़ों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक रजत एवं दो कांस्य पदक सहित कुल तीन पदक जीते। जोधपुर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा प्रजापत ने सीनियर महिला टीम की कप्तानी की।
वेस्टर्न इंडिया राष्ट्रीय स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जोधपुर की महिला खिलाडिय़ों ने सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसमें 69 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रेसी प्रजापत ने रजत, 84 किलोग्राम भार वर्ग में चांदनी प्रजापत ने कांस्य तथा 84 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में मनीषा प्रजापत ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में राजस्थान सीनियर महिला टीम ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि सीनियर पुरुष टीम उपविजेता रही।
वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में राजस्थान टीम उपविजेता और सब जूनियर बालक वर्ग में सेकंड रनर-अप रही। उदयपुर की कीर्ति चौहान सब जूनियर बालिका वर्ग में सेकंड रनर-अप स्ट्रॉन्ग गर्ल बनीं, सीनियर महिला वर्ग में पायल चौहान ने फस्र्ट रनर-अप स्ट्रॉन्ग वूमेन का खिताब जीता, जबकि सीनियर पुरुष वर्ग में अजय राज गुर्जर फस्र्ट रनर-अप स्ट्रॉन्ग मैन बने।
राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग में 66 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल शर्मा, 83 किलोग्राम में पुनीत पेसवानी तथा 93 किलोग्राम में अजय राज गुर्जर ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि 74 किलोग्राम भार वर्ग में रामचंद्र जाट ने कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर महिला वर्ग में 47 किलोग्राम में पायल चौहान, 52 किलोग्राम में अंशु वर्मा, 84 किलोग्राम में किरण रामचंदानी तथा 84 प्लस किलोग्राम में रुकसाना बानो ने स्वर्ण पदक जीते, वहीं इसी वर्ग में मनीषा प्रजापत ने कांस्य पदक प्राप्त किया। राजस्थान टीम के मैनेजर एवं कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू रहे, जबकि महिला टीम के कोच आशीष जैमन एवं आशीष ओझा थे। टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली एवं सचिव डॉ. देवेंद्र साहू ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश