पांच दिवसीय जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेंशन 10 अक्टूबर से

 


जोधपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। जोधपुर मसीही समाज का 29वां वार्षिक धार्मिक सम्मेलन जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेंशन सरदारपुरा डी रोड स्थित सेंट ऐंड्रूज हॉल में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें पवित्र बाइबिल की शिक्षाओं पर प्रवचन, गीत-भजन गायन तथा बच्चों और युवाओं के लिए धर्म आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेशन कमेटी की कार्यकारिणी के अध्यक्ष रेव्ह. अमित कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि इस वर्ष नई दिल्ली से रेव्ह. वरिन्दर कुमार तथा हाथरस से रेव्ह. संतोष पांडे आएंगे। कन्वेंशन का उद्घाटन सामारोह दस अक्टूबर की शाम छह बजे सेंट ऐंड्रूज हॉल में होगा जिसमें जोधपुर के मसीही समाज के सभी धर्मगुरु अगुवाई करेंगे। कन्वेंशन के दौरान प्रत्येक दिन सुबह 8.30 तथा शाम छह बजे आराधना की जाएगी। जिसमें कन्वेंशन क्वॉयर द्वारा मधुर गीतों में अगुवाई होगी। कन्वेंशन की संध्या की आराधना में भाग लेने के लिए निशुल्क बस सुविधा प्रदान की जाएगी। अन्य सभी सेवाओं के लिए कमेटी की विभिन्न समितियां कार्य करेंगी जिसमें अलग अलग संयोजक होंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में मसीही समाज द्वारा धर्मगुरुओं की अगुवाई में जोधपुर शहर, राजस्थान राज्य तथा संपूर्ण भारत देश की उन्नति, शांति, भाईचारे तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश