पहाड़ों से आ रही हवाएं जमाने लगी प्रदेश का पारा, करौली की रात सबसे सर्द
जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में सर्दी अब रंग जमाने लगी है। पहाड़ों से आ रही हवाओं ने धूजणी छुडा रही है। प्रदेश के 26 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं पांच शहरों का रात का पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शेखावटी और पश्चिम राजस्थान में घना कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 3.1 डिग्री के साथ करौली की रात सबसे सर्द रही।
मौसम विभाग के अनुसार करौली के अलावा पाली का न्यूनतम तापमान 3.4, माउंट आबू और बारां का 4.5 एवं वनस्थली का 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में भी लगातार सर्दी में इजाफा देखने को मिल रहा है। जयपुर के रात के पारे में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.1 और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर हल्की हवाएं चली। इससे दिन में सर्दी का अहसास हुआ। बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश