पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती: बारह फरवरी से शुरू होगा साक्षात्कार का दसवां चरण
Feb 7, 2024, 12:19 IST
जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती- 2019 के पदों के लिए साक्षात्कार का दसवां चरण 12 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि दसवें चरण में 378 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर