पर्यावरण सम्मेलन बुधवार से : पर्यावरण संरक्षण को लेकर दो दिन होगा मंथन

 


जोधपुर, 10 सितम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ और जांभानी साहित्य अकादमी बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में शहर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन 11 और 12 सितम्बर को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगा। इसमें देश और प्रदेश के पर्यावरण प्रेमी हिस्सा लेंगे। वे वन और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मूल्यों को लेकर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के तहत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नया परिसर स्थित पर्यावरण व खेजड़ी के लिए जान देने वाले अमृता देवी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।

गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के डॉ. ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि दो दिन के इस कार्यक्रम में कुल 7 सत्र होंगे जिसमें वर्तमान में हो रहे प्राकृतिक संसाधनों की कमी, पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु प्रदूषण आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा शोधपीठ की ओर से हर साल दिए जाने वाले तीन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कई मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में आने वाले समय में हो रहे जलवायु परिवर्तन और नष्ट हो रहे पर्यावरण को बचाने को लेकर क्या किया जा सकता है। इन विषयों पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा वायु प्रदूषण कम करने, प्राकृतिक चीजों को सहेजने और आने वाले समय में पर्यावरण के लिए होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए किस प्रकार के कदम उठाए जाए इन विषयों पर चर्चा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश