पर्यावरण अनुमति से विकास के नए मार्ग  प्रशस्त होंगे : सांसद महिमा कुमारी

 


राजसमंद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 458 के चौड़ीकरण के लिए

पर्यावरण अनुमति मिलने पर पीएम मोदी और केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु

परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया है।

सांसद

महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि पर्यावरण अनुमति से विकास के नए मार्ग

प्रशस्त होंगे वहीं योजना से आम जनता के समय व धन की बचत भी होगी। संसदीय

क्षेत्र राजसमन्द के अंतर्गत आने वाली विधानसभा ब्यावर के ग्राम पचान पूरा

व विधानसभा भीम के बगड़ी ग्राम के मध्य प्रस्तावित दो लेन चौड़ी सड़क के लिए पर्यावरण अनुमति लंबित थी, अब इस परियोजना की स्वीकृति के उपरांत नागौर से

भीलवाड़ा यातायात मार्ग की वाया भीम-आसीन्द होते हुए दूरी लगभग

94 किमी कम हो जाएगी और इससे लोक सभा क्षेत्र राजसमन्द

में सड़क मार्ग ओर भी अधिक सुविधाजनक होगा।उल्लेखनीय

है कि सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर

-जस्सा खेड़ा खंड को दो लेन मय पेव्ड शोल्डर

तक चौड़ाईकरण करने के कार्य के लिए पिछले दिनों ही केंद्रीय मंत्री को पत्र

के माध्यम से अवगत कराया था। मांग

को परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय की वार्षिक योजना वर्ष 2024-25 में

सम्मिलित किया गया है। इसके आनुसार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट दो भागों में

तैयार की गई है। पहले भाग की लंबाई 22.47 किमी है (जिसमें वन्य जीव

अभयारण्य का हिस्सा शामिल नहीं है) एवं दूसरे भाग की लंबाई 7.84 किमी है जो

कि वन विभाग की भूमि से होकर जाती है जिसका प्रारंभ बिन्दू ग्राम पचान

पुरा व अंतिम बिन्दू बगड़ी ग्राम तक आता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित