परकोटा गणेश मंदिर में चार दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ
जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। गणेश चतुर्थी का पर्व सात सितंबर को विशेष योग संयोग में मनाया गया। छोटी काशी के गणेश मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान और भगवान की विशेष झांकियां सजाई गई। इसी कड़ी में चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मंदिर महंत राहुल शर्मा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई। भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस दिन श्रद्धालु गणपति की पूजार्चना के साथ गणेश जी महाराज को गणपति अथर्वशीर्ष वह गणपति अष्टोत्तर नामावली से लड्डू अर्पित करें। यह क्रम सुबह से लेकर रात तक चला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश