पड़ोस युवा संसद में स्थानीय मुद्दों पर युवा करेंगे चर्चा

 


जोधपुर, 11 मार्च (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन मयूराक्षी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मंगलवार को सुबह 9 बजे किया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में मेरा युवा भारत पोर्टल, विकसित भारत नव भारत, मोटे अनाज पर सत्र आयोजित करने के पश्चात मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन युवाओं द्वारा किया जायेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जायेगा, ताकि युवाओं में राजनैतिक सहभागिता को बढ़ावा मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर