निगम आयुक्त ने लिया कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की व्यवस्थाओं का जायजा
जयपुर, 13 मई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने सोमवार को ट्रांसफर स्टेशनों का निरीक्षण किया। इन ट्रांसफर स्टेशनों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के तहत हूपर्स द्वारा कचरा खाली किया जाता है।
आयुक्त ने बम्बाला पुलिया के पास का ट्रांसफर स्टेशन, रीको मानसरोवर ट्रांसफर स्टेशन, कालवाड़ रोड पर बने ट्रांसफर स्टेशन का विजिट किया। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता नितिन शर्मा, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा मौजूद रहे। आयुक्त ने ट्रांसफर स्टेशन के डवलपमेन्ट सहित आधुनिकीकरण के साथ-साथ कचरे के मैनेजमेंट के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य ट्रांसफर स्टेशन विकसित किये जाने के लिए स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने शिप्रा पथ पर चल रहे फुटपाथ एवं डिवाइडर के सिविल वर्क को भी देखा तथा कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद वह विद्याधर नगर स्थित परशुराम सर्किल पहुंची तथा वहां नगर निगम गैराज का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप