नगर निगम की सतर्कता शाखा ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण
जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम लगातार शहर की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे है ताकि आमजन को यातायात जाम से मुक्ति मिल सके।
निगम की सतर्कता शाखा ने बुधवार को हरमाड़ा घाटी के पास, अम्बेडकर पार्क हरमाड़ा एवं सीकेएस अस्पताल के पास, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़ से लुहारों का खुर्रा, रामगंज बाजार, बर्मीज कॉलोनी, अंकुर टॉकीज परिसर, महादेव मंदिर (जवाहर नगर), आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जोहरी बाजार, छोटी चौपड़, बापू बाजार, अजमेर रोड, सोडाला, 22 गोदाम क्षेत्र, सी-स्कीम स्टेच्यू सर्किल, गोविंद देव जी मंदिर के आसपास, जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़ से जलमहल तक अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 20700 रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल कर 06 केन्टर सामान जब्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश