ध्वजारोहण के साथ चेटीचंड महोत्सव शुरू, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

 


जोधपुर, 10 अप्रेल (हि.स.)। सिंधी समाज के आराध्य इष्टदेव भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस चेटीचंड पर्व बुधवार को सूर्यनगरी में धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही आज से तीन दिवसीय महोत्सव भी शुरू हो गए, जिसके तहत कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सोजती गेट, रातानाडा, बासनी, सरदारपुरा, रसाला रोड, शक्ति नगर, हेमू कालानी चौराहा सहित कई झूलेलाल मंदिरों में ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

सोजती गेट स्थित झूलेलाल मंदिर में तीन दिवसीय चेटीचंड मेला आज सुबह ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत भी़ सोजती गेट स्थित झूलेलाल मंदिर में चेटीचण्ड महोत्सव के अवसर पर शामिल हुए। उन्होंने मन्दिर जाकर भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना की। तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ करने के साथ ही भगवान झूलेलाल के मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनीषा पंवार, बाबा जयरामदास, राम चांदवानी, संजय चंदीरामानी, भगवान मूरजानी, अशोक गिदवानी, अशोक असनानी, राजकुमार कुन्दनानी सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा भी आज सुबह झूलेलाल मंदिर पहुंचे और झूलेलाल जयंती के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी। नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार भी इस दौरान मौजूद रही।

वहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल महल में सुबह ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज हुआ। शक्ति नगर गली 4 स्थित धर्मशाला में मुखी लख्मीचंद, गोपी जनवानी आदि द्वारा आयोजन किए गए। बासनी पंचायत अध्यक्ष सुनील मीरचंदानी एवं सेवादारों द्वारा आयोजन में सुबह भजन प्रस्तुति दी गई। प्रतापनगर सिंधी धर्मशाला में अशोक मूलचंदानी, प्रदीप वरदानी एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा सुबह आरती व ध्वजारोहण और दोपहर में प्रसादी का आयोजन हुआ।

प्रथम ए रोड सरदारपुरा स्थित वरुण देव मंदिर में भी मनोहर कृपलानी की देखरेख में मेला भरा। सरदारपुरा 9वीं सी रोड झूलेलाल मंदिर में अशोक मूलचंदानी व तेजू मनवानी के नेतृत्व में, रसाला रोड मंदिर में अध्यक्ष गोरधन राजवाणी, सिंधु महल में कन्हैयालाल टेवानी व रातानाडा में हरीश तोलानी व हरीश कारवानी के नेतृत्व में मेला भरा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप