धौलपुर जिला कलेक्टर ने शहर के जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण

 


धौलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। दो दिन पूर्व जिले में जारी भारी बारिश के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने शहर के प्रभावित जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को जलभराव इलाकों से पानी की त्वरित निकासी के निर्देश दिए।

डीएम ने रेलवे स्टेशन,हरदेव नगर चौराहा, जगन तिराहा, ज़िरोली फाटक, मचकुंड सरोवर क्षेत्र तथा बाडी एवं सैपउ रोड सहित अन्य जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को जल भराव क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या के तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सुरक्षात्मक उपायों एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर ही कार्मिकों को बुलाकर जिरोली पुलिया से जल निकासी करवाई गई। इसके साथ ही हरदेव नगर चौराहे पर जमा कचरे को हटवाने हेतु नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएच विंग के पास जमा कचरे को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए। बताते चलें कि बीते दो दिन में धौलपुर शहर में 200 मिमी से अधिक बरसात रिकार्ड की गई है। इसके चलते शहर के कई निचले इलाकों में जल भराव हो गया। इसके बाद में जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर परिषद द्वारा प्रभावित इलाकों से पानी की निकासी कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर