धौलपुर के युवा खेलों में बनाएं अपना करियर : जाट
धाैलपुर , 14 जुलाई (हि.स.)। जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। समारोह में प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में धौलपुर जिले के चयनित खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने कहा कि बीते सालों में देश और प्रदेश में युवाओं ने खेलों में अपनी धाक जमाई है। धौलपुर जिले में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इसलिए धौलपुर जिले के युवा भी खेलों में अपना करियर बनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार खेलों को लेकर संवेदनशील है। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने राज्य में चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। अध्यक्षता करते हुए धौलपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष वीर दिग्वेंद्र सिंह राणा ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर धौलपुर का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में जिला बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष राजकुमार डागुर, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रश्मि राव एवं फारूक वेग सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन रंजीत दिवाकर ने किया।
जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में11 वर्षीय बालक वर्ग में विजेता आरव शर्मा एवं उप विजेता कार्तिक चांदुर, 13 वर्षीय बालक वर्ग में विजेता आरव रियाना तथा उप विजेता हर्षवर्धन सिंह तथा 15 वर्षीय बालक वर्ग विजेता कुशाग्र शर्मा एवं उप विजेता प्रिंस गोयल रहे। इसी प्रकार 17 वर्षीय बालक वर्ग विजेता सोहेल मिर्जा एवं उप विजेता चिन्मय गोस्वामी,बालिका वर्ग 11 वर्षीय विजेता समृद्धि शर्मा एवं उप विजेता आंतमिका सरीन तथा 13 वर्षीय बालिका वर्ग विजेता समृद्धि शर्मा एवं उप विजेता ग्रेसी रहीं। इसी प्रकार17 वर्षीय बालिका वर्ग विजेता तन्वी गुर्जर एवं उप विजेता लक्षिता दीक्षित, 19 वर्षीय बालिका वर्ग विजेता नव्या बंसल एवं उप विजेता तपस्या यदुवंशी, युगल वर्ग 19 वर्षीय बालक वर्ग विजेता कुशाग्र शर्मा व सोहेल मिर्जा तथा उप विजेता वंश परमार व चिन्मय गोस्वामी रहे। इसी प्रकार 19 वर्षीय बालिका युगल विजेता लक्षिता दीक्षित व तन्वी गुर्जर तथा उप विजेता नव्या बंसल व तपस्या यदुवंशी रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप कुमार वर्मा / ईश्वर