द आइडिया और द स्टोरी एंड द फ़िल्म विषय पर कार्यशाला का आयोजन
जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईएसयूथियेट्रिकल सोसाइटी और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से द आइडिया,द स्टोरी एंड द फ़िल्म विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय कैम्पस स्थित आदित्य हॉल में किया गया।
कार्यशाला में डायरेक्टर एंड फ़िल्म मेकर एफटीआईआई पुणे ग्रेजुएट गौरव असरी और स्क्रीनराइटर विशाल सोलंकी शामिल हुए। जिन्होंने छात्राओं को सिनेमा और फ़िल्म राइटिंग की दुनिया को गहराई से समझने पर प्रकाश डाला। गौरव ने बताया कि फ़िल्म निर्माण में कहानी,पात्र और ड्रामा की भूमिका अहम होती है। एक मजबूत कहानी और मजबूत पात्र ही दर्शकों को लंबे समय तक जोड़े रख सकता है। कार्यशाला का उद्देश्य उन छात्राओं की मदद करना था जो सिनेमा, थिएटरऔर फ़िल्म राइटिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं या अपनी रचनात्मकता को नई ऊँचाइयों पर ले जाना चाहती हैं। कार्यशाला में डिपार्टमेंट ऑफ परफॉर्मिंग ऑर्ट्स एंड थियेट्रिकल सोसाइटी हेड डॉ. अदिति खण्डेलवाल, बीए-जेएमसी हेड साक्षी आर्या और डॉ. मुदिता मेनन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश