जेडीए ने तीन सड़कों से हटाए अतिक्रमण, आमजन की राह हुई और आसान

 


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को तीन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने से आमजन की राह आसान हुई है।

उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-पीआरएन(साउथ) में स्थित एस्कॉन रोड से कल्याण नगर जाने वाली 60 फीट रोड पर, न्यू सांगानेर रोड से एस्कॉन रोड़ की तरफ करीब एक किलोमीटर एरिया तक रोड़ सीमा पर दोनो तरफ करीब 80 स्थानों पर, जोन-8 में स्थित वन्देमातरम् सर्किल रोड शिव एन्कलेव तिराहा पर रोड सीमा पर और जोन-8 में स्थित ग्राम धौलाई एलेन्जा के पीछे थडियां, ठेलें, तिरपाल, होर्डिंग, साइन बोर्ड, पट्टियां, पत्थर, मलबा इत्यादि डालकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश