जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल बने अमृत पर्यावरण महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर
जयपुर, 31 मई (हि.स.)। जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा अमृत पर्यावरण महोत्सव-2024 के अंतर्गत एक पेड़ देश के नाम अभियान के लिए परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा मे मुख्य अथिति शिक्षा एवम पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर रहे।
परिचर्चा मे शिक्षा एवम पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल को अमृत पर्यावरण महोत्सव का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। इस अवसर पर व्यापार महासंघ ने अभियान मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। परिचर्चा मे एम आई रोड व्यापार संघ,जोहरी बाजार व्यापार संघ,त्रिपोलिया बाजार व्यापार संघ तथा चांदपोल बाजार व्यापार संघ ने वृक्षारोपण अभियान चलाने की घोषणा की । परिचर्चा के बाद मंत्री ने उपस्थित व्यापारियों के साथ राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन के परिसर मे पौधारोपण भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर