जयपुर बुकमार्क का आगाज: प्रकाशन जगत का वैश्विक मंच सजा

 


जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण एशिया के अग्रणी प्रकाशन सम्मेलन जयपुर बुकमार्क 2026 का गुरुवार को होटल क्लार्क्स आमेर में भव्य आगाज हुआ। ब्लूवन इंक द्वारा प्रस्तुत यह आयोजन 19वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ 19 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। प्रकाशन क्षेत्र का यह प्रमुख बी2बी मंच अपने 13वें वर्ष में भारतीय और वैश्विक प्रकाशन उद्योग के लिए संवाद, सहयोग और नवाचार का केंद्र बना हुआ है।

उद्घाटन समारोह में प्रकाशक, साहित्यिक एजेंट, लेखक, अनुवादक और उद्योग विशेषज्ञ एक मंच पर जुटे। समारोह की शुरुआत फेस्टिवल प्रोड्यूसर सम्मोहन माथोदिया ने की। इसके बाद फेस्टिवल डायरेक्टर मनीषा चौधरी और नॉर्वे की राजदूत एच.ई. मे एलिन स्टेनर ने ट्रांसलेशन राइट्स कैटलॉग का विमोचन किया। राजदूत स्टेनर ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लोकतंत्र की बुनियाद बताते हुए जयपुर बुकमार्क की भूमिका की सराहना की।

टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय ने जयपुर बुकमार्क की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान पर प्रकाश डाला, जबकि सह-निदेशक नमिता गोखले ने साहित्यिक आदान-प्रदान को इसकी बड़ी ताकत बताया। ब्लूवन इंक के संस्थापक डॉ. परिक्षित सिंह ने भाषा और कहानी कहने की स्थायी शक्ति पर विचार रखे। मुख्य वक्ता रंजीत होसकोटे ने कहा कि प्रकाशन केवल व्यापार नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक प्रक्रिया है।

पहले दिन ‘इल्यूमिनेटिंग ट्रांसलेशंस’ सत्र में अनुवाद और भाषा पर चर्चा हुई, जबकि ‘डिजाइन्ड टू प्लीज’ सत्र में पुस्तक डिजाइन और पाठक सहभागिता पर मंथन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश