जयपुर ज्वैलरी शो का समापन सोमवार को

 


जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में चल रहे जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के तीसरे दिन रविवार को रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। संडे की छुट्टी और फेस्टिव सीजन की शुरुआत के चलते शो में 16 हजार से अधिक विजिटर्स पहुंचे। रिकॉर्ड उपस्थिति से शो में भाग ले रहे जौहरियों और एग्जीबिटर्स में उत्साह देखने को मिला। व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष का जयपुर ज्वैलरी शो अन्य ज्वैलरी शो की तुलना में अधिक सफल और व्यापारिक रूप से लाभकारी बन रहा है।

जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष जेजेएस की थीम भी कलर्ड जेमस्टोन पर केंद्रित है। इसके लिए आयोजन स्थल के हॉल नंबर-2 में जेमस्टोन्स के लिए विशेष सेक्शन है, जिससे जौहरियों को ग्राहकों से संवाद और व्यापारिक गतिविधियों में अधिक सुविधा मिल रही है। शो के दौरान कलर्ड जेमस्टोन्स की ओर रुझान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, वेडिंग सीजन की शुरुआत होने से ग्राहकों में ब्राइडल ज्वैलरी को लेकर भी काफी रूचि देखने को मिली।

इस तरह का शो,जहां आभूषणों के भव्य और सुव्यवस्थित डिस्प्ले के लिए इतना व्यापक और सुसज्जित स्थान उपलब्ध हो, जेजेएस को देश के प्रमुख ज्वैलरी आयोजनों में विशिष्ट पहचान दिलाता है। सोमवार को जेजेएस का अंतिम दिन होगा। व्यापारियों को अंतिम दिन ग्राहकों से कारोबार की उम्मीद है।

जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि शो में ग्राहकों को इस वर्ष सोने के बढ़ते दामों के कारण अधिक फैलाव के साथ सोने के कम कैरेट ज्वैलरी अधिक पसंद आ रही है और रंगीन रत्नों में नेचुरल स्टोन पर रुझान देखने को मिला।

जेजेएस वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने बताया जयपुर ज्वैलरी शो के दूसरे दिन की शाम इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में एक नेटवर्किंग डिनर का आयोजन किया गया। लोकप्रिय बॉलीवुड गायक एवं अभिनेता परेश पाहुजा द्वारा लाइव म्यूजिक प्रस्तुति ने शाम को अधिक खुशनुमा बना दिया। इस डिनर में ज्वैलरी और जैम्स इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख व्यापारियों, एग्जीबिटर्स और डिज़ाइनर्स को व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने, नए साझेदारियों की संभावना तलाशने और उद्योग की नवीनतम ट्रैंड्स पर चर्चा करने का अवसर मिला।

इस अवसर पर जेजेएस 2025 की ब्रांड एम्बेसेडर मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा ने 'कलर्ड जेमस्टोन' प्रमोशन ग्रुप में 12 सदस्यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह प्रमोशन ग्रुप जेजेएस की इस वर्ष की थीम 'कलर्ड जेमस्टोन' को प्रमोट करने के लिए बनाया गया था।

अनकट' अनफिल्टर्ड डायलॉग्स सेगमेंट के अंतर्गत मुख्य सेशन 'इंसाइड टू जर्नीज बाय राजीव जैन' विषय पर आयोजित हुआ। जिसमें जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने भूरामल राजमल सुराणा के वरिष्ठ ज्वैलर कुशल चंद सुराणा और कैरटलेन के फाउंडर मिथुन सचेती के साथ बेबाक चर्चा की। इस चर्चा में उनके व्यक्तिगत निर्णयों, जोखिमों और रिश्तों पर प्रकाश डाला गया, जिन्होंने उनके उद्यमी सफर को आकार दिया। यह संवाद अपनी मुख्य मूल्यों को बनाए रखते हुए अपनी महत्वाकांक्षाओं पर खुलकर चर्चा करने का अवसर था।

कुशल चंद सुराणा ने दशकों के अनुभव से मिली सीख साझा करते हुए, इस बात पर ज़ोर दिया कि ईमानदारी, सच्चाई और वफ़ादारी ही लंबे समय तक चलने वाली सफलता की नींव हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहक को प्राथमिकता देने से हमेशा लंबे समय तक भरोसा और गुडविल बनी रहती है और बताया कि जब आप ग्राहक का ख्याल रखते हैं, तो वे बदले में आपका ख्याल रखते हैं। उन्होंने गोल्ड-कंट्रोल एक्ट से कुंदन-मीणा ज्वैलरी पर असर का भी जिक्र किया।

ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग के ट्रेंड पर बात करते हुए सुराणा ने कहा कि ग्राहक अभी भी फिजिकल अनुभव से आत्मविश्वास और भरोसा चाहते हैं। उन्होंने ज्वैलरी को सामने से देखने और उसके पीछे के ज्वैलर पर भरोसा करने की अहमियत पर ज़ोर दिया। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मिथुन सचेती ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म मुख्य रूप से ग्राहक में इच्छा और आकांक्षा पैदा करने में मदद करते हैं, जबकि वास्तविक बिक्री अधिकांशतः स्टोर में होती है, क्योंकि ज्वैलरी में एक मजबूत स्पर्श और भावनात्मक तत्व होता है, जिसे महसूस करना आवश्यक होता है।

इसके पश्चात दो अतिरिक्त सेशन भी आयोजित किए गए। सेशन ‘योर की टू हैपिनेस कस्टमर्स एंड हाईअर प्रोफिट्स’ में वायग्रो के मैनेजिंग पार्टनर, हिमांशु सिंह ने उपस्थित दर्शकों को ‘प्रीशियस’ प्रोग्राम से परिचित कराया और यह समझाया कि कैसे 3D प्रिंटिंग जेम्स और ज्वैलरी उद्योग को बदलने जा रही है। एक विस्तृत प्रजेंटेशन के माध्यम से उन्होंने ग्राहकों की संतुष्टि और लाभप्रदता बढ़ाने वाले मुख्य कारकों पर प्रकाश डाला, साथ ही टेस्टिमोनियल वीडियो से प्रोग्राम के रियल-वर्ल्ड असर को भी दिखाया गया।

आखिरी सेशन, 'टिप्स एंड ट्रिक्स टू बूस्ट रिटेल ज्वेलरी सेल्स' विषय पर आधारित था। इस सेशन को एचआरडी एंटवर्प ने लीड किया और इसे इसके ग्लोबल एजुकेशन मैनेजर, आनंद गुसानी ने प्रस्तुत किया। इस सेशन में उन्होंने रिटेल ज्वेलरी सेल्स को बेहतर बनाने के लिए काम आने वाली जानकारी और आजमाई हुई टेक्नीक शेयर कीं, और ग्रोथ को आगे बढ़ाने में 3Ts की भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने आज के बहुत ज़्यादा कॉम्पिटिटिव ज्वेलरी रिटेल मार्केट में लगातार सफलता हासिल करने के लिए ग्राहक और उपभोक्ता दोनों को अच्छी तरह से समझने की अहमियत पर भी ज़ोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश