छह से साठ साल तक के खिलाड़ी खेलों में दिखा रहे हैं अपनी प्रतिभा

 


जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव अब अपने चरम पर है। खेल प्रतियोगिताओ में गूंज रहे भारतमाता के जयकारों से खेल मैदानों पर देशभक्ति का माहौल है। इन खेलों में उत्साह, उमंग और जोश से लबरेज शहरवासी जमकर आनन्द लेने के साथ ही सामूहिक खेल भावना और अनुशासन का संदेश भी दे रहे हैं।

खो खो, कबड्डी, रस्साकशी, सतोलिया जैसे खेलों में शामिल, बच्चे, युवाओँ के साथ 60 साल तक की उम्र के खिलाड़ी मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

लगातार चल रहे खेलों में क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल, बेडमिंटन, टेनिस, एथलेटिक्स जैसे खेलों के ज्यादातर के सेमीफ़ाइनल मैच हो चुके हैं। मंगलवार से फाइनल मैच शुरू हो जाएंगे।

आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के दौरान मटका दौड़, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, रस्साकशी एवं सितोलिया आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वही चौगान स्टेडियम

में क्रिकेट, वॉलीबाल, खो खो, फुटबाल आदि के मैच हुए। वार्ड मंडल, के बाद अब विधानसभावार मैच हो रहे। इन खेलों में राजनेता, समाजसेवी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आकर लोगों का उत्साहवर्द्धन कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश