गोवा नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

 


जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। गोवा में 7 से 12 जनवरी तक आयोजित ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एवं पैंक्रेशन नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। जयपुर, राजस्थान के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों और स्पर्धाओं में पदक जीतकर देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया और थर्ड पोजिशन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता में पहला स्थान मेघालय, दूसरा स्थान कर्नाटक और तीसरा स्थान राजस्थान को प्राप्त हुआ। राजस्थान के खिलाड़ियों के जुझारू और अनुशासित प्रदर्शन ने प्रदेश की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाई।

ऑल राजस्थान ट्रेडिशनल रेसलिंग एवं पैंक्रेशन फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत स्वामी एवं सेक्रेटरी आमिर खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले कई खिलाड़ी आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे—

श्रेष्ठ गुप्ता ने 2 स्वर्ण व 1 रजत, रिद्धिमन तिवारी ने 1 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य, मोहित जांगिड़ ने 1 स्वर्ण व 1 रजत, गोनित पारिक ने 1 स्वर्ण, शिवम शर्मा ने 1 रजत व 2 कांस्य, युवराज सिंह ने 2 कांस्य, रचित सरीन ने 3 कांस्य, नेपाल सिंह ने 1 स्वर्ण, सुरेंद्र सिंह ने 1 स्वर्ण व 1 कांस्य, हर्षित जांगिड़ ने 1 स्वर्ण, अभिषेक गजराज ने 1 स्वर्ण व 1 रजत, अनुज मीणा ने 1 रजत, आर्यन सिंह ने 1 रजत, अंकित गजराज ने 1 रजत व 1 कांस्य, अंजलि मालावत ने 1 रजत व 1 कांस्य, सुनैना सिंह ने 1 कांस्य, मोहम्मद सयान ने 1 स्वर्ण, जतिन ने 1 स्वर्ण व 1 कांस्य, गौतम ने 2 रजत तथा रुद्र प्रताप ने 1 कांस्य पदक जीता।

फेडरेशन पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों, कोचों एवं सहयोगी स्टाफ को इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में राजस्थान के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और प्रदेश में कुश्ती व पैंक्रेशन खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश