कोटा में दिव्य फाग संकीर्तन परिक्रमा के साथ निकाली 33 मंदिरों की झांकियां

 


कोटा, 17 मार्च (हि.स.)। कोटा में संयुक्त उत्सव आयोजन समिति की ओर से रविवार को दिव्य फाग संकीर्तन परिक्रम निकाली गई। परिक्रमा में 33 मंदिरों से ठाकुर जी की झांकयों के साथ हजारों लोग परिक्रमा लगाने निकले। आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और विधायक संदीप शर्मा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

रामजानकी मंदिर मीडिया प्रभारी परमानंद महावर ने बताया कि प्रथम अवसर पर हुए आयोजन में 33 मंदिरों से हजारों भक्त घोड़े-बग्घियों, उंट गाड़ी, ट्रेक्टर ट्रॉलियों में ठाकुर जी की झांकियों के साथ भक्ति संगीत पर नाचते-गातेें भजन कीर्तन करते हुए निकले। मंदिरों की झांकियां रामजानकी मंदिर केशवपुरा सेक्टर-4 से शुरु होकर सभी 33 मंदिरों की परिक्रमा लगाते हुए राधाकृष्ण मंदिर सेक्टर-बी तलवण्डी में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान सभी मंदिरों से निकली झांकियो के साथ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रही। महावीर नगर थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा स्वयं जुलूस के साथ पैदल घूम कर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे।

इस अवसर पर हर मंदिर के रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गये। जिसमें झांकियों का तरह-तरह से भव्य स्वागत किया गया। फल,मावे के पेड़े, शर्बत-खीर, लड्डू इत्यादि बांट कर भक्तों के आनन्द प्रकट किया।

इस दौरान रामजानकी मंदिर समिति से संरक्षक रामेश्वर प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष सतीश राठौर, उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह मौसलपुर, महामंत्री गजेंद्र सिंह चौहान, पूर्व पटवारी रमेश चंद सेन, उपमहामंत्री मुकेश कुमार सेन एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, संगठन मंत्री चतुर्भुज जांगिड़, सलाहकार बनवारी लाल नागर, बृजमोहन सेन, दुर्गाशंकर नागर, लालचंद गोचर, पी.सी. अग्रवाल, कैलाश चंद यादव, सूरजमल दाधीच, हेमसिंह हाड़ा, लालचंद गुप्ता, रामगोपाल गोचर, लक्ष्मीनारायण राठौर, देवेंद्र प्रजापति, प्रेमनारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर