कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज की जांच इक्कीस मई को
जयपुर, 20 मई (हि.स.)। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यर्थियों को इक्कीस मई को रिजर्व पुलिस लाईन चांदपोल मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित होने को कहा गया है।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए विज्ञापित 818 कांस्टेबल सामान्य के पदों पर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा 28 अक्टूबर 2022 से 3 नवम्बर 2022 तक विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित की गई। जिसके उपरांत इस कार्यालय के द्वारा परिणाम जारी किया गया था। परिणाम में प्रोविजनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों के बॉयोमैट्रिक सत्यापन सही पाये जाने पर उक्त भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया (मूल दस्तावेज सत्यापन/चरित्र सत्यापन वेरिफिकेशन/स्वास्थ्य परीक्षण आदि) में सम्मिलित होने के लिए निम्नांकित मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वयं द्वारा सत्यापित छायाप्रति सहित रिजर्व पुलिस लाईन चांदपोल, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 21 मई को प्रातः 6 बजे उपस्थित होने को कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप