कमजोर पश्चिम विक्षोभ से बदला मौसम, जयपुर में हल्की बूंदाबांदी
जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। कमजोर पश्चिम विक्षोभ के चलते सोमवार को प्रदेश के कई शहरों का मौसम बदला नजर आया। बादल छाए रहने के साथ हवाएं चली। जयपुर में दोपहर बाद काले घने बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। बादलों की आवाजाही हवाएं चलने से दिन के पारे में गिरावट तो रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे आमजन को तेज सर्दी से राहत मिलने लगी है।
प्रदेश में एक नया मजबूत पश्चिम विक्षोभ के असर से 22 से 24 जनवरी के बीच शेखावाटी सहित कई तीन संभागों में मावठ होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 6 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। 30.4 डिग्री के साथ जवाई डेम पाली का दिन और 13.7 डिग्री के साथ बाड़मेर-जयपुर की रात सबसे गर्म रही। जयपुर, कोटा, अलवर, दौसा, भरतपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में सुबह हल्का कोहरा रहा। बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी शून्य हो गई थी। टोंक में 50 मीटर की विजिबिलिटी रही। बीकानेर में एक बार फिर सर्द हवा ने तापमान गिरा दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। 23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के कुछ भागों में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व मावठ होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 22-23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। 23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में सुबह से हल्के बादल नजर आए। दोपहर बाद अचानक मौसम पलटा और काले घने बादल छाए। कुछ इलाकों में तेज हवाएं चली। जयपुर में कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 1.9 गिरावट तो वहीं रात के पारे में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.1 और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया। 22 जनवरी के बाद एक बार फिर जयपुर का मौसम बदलेगा। 22 से 24 जनवरी के बीच जयपुर में मावठ होने की संभावना है। इसके बाद जयपुर में सर्दी में इजाफा देखने को मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश