एबीवीपी का प्रांत अधिवेशन बीकानेर में 26 से

 


जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जोधपुर प्रांत का 61वां प्रांत अधिवेशन 26 से 28 दिसंबर तक बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन में सहभागिता के लिए जोधपुर महानगर विभाग से कुल 80 प्रतिनिधि आज जोधपुर से बीकानेर के लिए रवाना हुए।

जोधपुर महानगर विभाग संयोजक ललित दाधीच ने बताया कि यह अधिवेशन संगठन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें प्रांत भर से आए कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं, छात्रहित से जुड़े मुद्दों, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका तथा सामाजिक दायित्वों पर गंभीर एवं विस्तृत चिंतन करेंगे।

अधिवेशन का उद्घाटन 26 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हर्षित निनोमा करेंगे। उद्घाटन सत्र में देश-प्रदेश की वर्तमान शैक्षणिक परिस्थितियों, युवा शक्ति की भूमिका एवं राष्ट्रवादी छात्र आंदोलन की दिशा पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश