उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने किया ' द इलेक्ट्रोपैथी संवाद' न्यूज़लेटर का विमोचन

 


जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ( आरआईसी) में रविवार को विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस और इस पद्धति के जनक काउंट सीजर मैटी के जन्मदिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने अपने संबोधन में इलेक्ट्रोपैथी को निरोगी राजस्थान के संकल्प की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस (दवाओं का बेअसर होना) के संकट से जूझ रही है, तब इलेक्ट्रोपैथी की स्पैजीरिक औषधियां एक सुरक्षा कवच की तरह हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शोधों के अनुसार इलेक्ट्रोपैथी की 'ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी' घावों को 96% तेजी से भरती है। उन्होंने घोषणा की कि बोर्ड के सुचारु संचालन के लिए नए पदों का सृजन कर दिया गया है और आगामी बजट में इलेक्ट्रोपैथी के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। डॉ. बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा इलेक्ट्रोपैथी को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही 10 करोड़ के प्रस्तावित बजट पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

​कार्यक्रम के दौरान बहुप्रतीक्षित न्यूज़लेटर 'द इलेक्ट्रोपैथी संवाद' (अंक-2) का विमोचन किया गया। यह न्यूज़लेटर इस पद्धति की वैज्ञानिक प्रामाणिकता को सिद्ध करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। न्यूज़लेटर में साझा किए गए

​इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद् के अध्यक्ष हेमंत सेठिया ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा कि इलेक्ट्रोपैथी अब संघर्ष के दौर से निकलकर वैश्विक स्वीकार्यता की ओर बढ़ चुकी है। उन्होंने राजस्थान में एक ऐसे 'दिव्य भवन' के निर्माण की मांग रखी जो रिसर्च, चिकित्सा और शिक्षा का केंद्र हो और पूरे भारत के लिए मिसाल बने। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान में शिक्षा और चिकित्सा के नियमों का कड़ाई से पालन होगा और फर्जी सर्टिफिकेट देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

​कार्यक्रम में आयुष विभाग के प्रमुख शासन सचिव और बोर्ड अध्यक्ष सुबीर कुमार ने विश्वास जताया कि सरकार के सहयोग से अगले 2 वर्षों में यह विधा पूर्णतः स्थापित हो जाएगी। वहीं, बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बोर्ड की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वेबसाइट और नवीन पदों के सृजन से कार्यों में तेजी आई है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी अपने वीडियो संदेश के जरिए डॉ. सेठिया के नेतृत्व की सराहना की और इलेक्ट्रोपैथी को एकीकृत आयुष नीति 2025 का हिस्सा बताते हुए इसे ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश