उदित सूर्य को दिया अघ्र्य, छठ महापर्व का समापन

 


जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। सूर्योपासना से जुड़ा चार दिवसीय पर्व डाला छठ सोमवार को सुबह उदित सूर्य को अघ्र्य देने के साथ संपन्न हो गया।

चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत 17 नवम्बर को नहाय खहाय के साथ हुई थी। इसके अगले दिन 18 नवंबर को खरना और 19 नवंबर को शाम के समय महिलाओं ने संध्या का अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अघ्र्य दिया। सोमवार को अल सुबह महिलाओं ने पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। इसको लेकर शहर के बासनी, श्रमिक कॉलोनी, मधुबन, चौपासनी, रातानाडा सहित कई जगहों पर कृतिम तालाब भी बनाए गए। व्रती महिलाएं जलाशयों तक मंगल गीत गाते हुए सपरिवार पहुंची। सूर्यदेव को अघ्र्य देने के बाद परिवार में खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इसके बाद छठ का प्रसाद खाकर व्रत खोला। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर/ईश्वर