आर्मी कमांडर ने पूर्णिमा विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में छात्रों को दी प्रेरणा

 


जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह पूर्णिमा विश्वविद्यालय, जयपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनका स्वागत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानपूर्वक किया गया।

समारोह की शुरुआत ज्ञान, विवेक और शाश्वत शिक्षा के प्रतीक मानक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें आर्मी कमांडर ने विश्वविद्यालय के नेतृत्व के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और सेना में करियर को उद्देश्यपूर्ण जीवन का मार्ग बताया। उन्होंने अनुशासन, समर्पण, नेतृत्व, टीमवर्क और ‘सेवा परमो धर्म’ जैसे मूल्यों को उजागर करते हुए छात्रों से अपने ज्ञान और ऊर्जा का उपयोग राष्ट्रहित में करने का आग्रह किया।

आर्मी कमांडर ने पूर्णिमा विश्वविद्यालय की गुणवत्ता शिक्षा, नवाचार और विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सिविल–मिलिट्री सहयोग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि अकादमिक संस्थानों के साथ साझेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में सहायक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव