आरपीएससी की चेतावनी: बिना योग्यता आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लें आवेदन वापस, वरना होगी कार्रवाई
अजमेर, 19 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक विद्युत निरीक्षक और कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती–2025 में बिना निर्धारित योग्यता के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना आवेदन वापस लेने का अवसर प्रदान किया है। आयोग द्वारा आवेदनों की रैंडम जांच के बाद कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती के 114 और सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती के 94 अभ्यर्थियों की सैंपल सूची भी जारी की गई है।
आयोग सचिव ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि इन भर्तियों में ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिया है, जिनके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता नहीं है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि ऐसे अभ्यर्थी स्वेच्छा से अपना आवेदन विथड्रॉ नहीं करते हैं, तो उन्हें भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं से डिबार किया जाएगा। साथ ही उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 217 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
आयोग ने जारी सूचियों में शामिल अभ्यर्थियों सहित उन सभी आवेदकों को चेतावनी दी है, जिन्होंने निर्धारित योग्यता के बिना इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, कि वे अनिवार्य रूप से अपना आवेदन वापस ले लें। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन विथड्रॉ करने की सुविधा 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष