आदित्य ने एयरोमॉडलिंग में बिखेरा नवाचार का जादू

 


जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में जोधपुर के प्रतिभाशाली छात्र आदित्य भाटी ने एयरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में अपनी तकनीकी समझ और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आदित्य भाटी ने प्रतियोगिता में अपने बनाए हुए एयरोप्लेन मॉडलों को प्रस्तुत किया और उनकी उड़ान का शानदार प्रदर्शन किया।

आदित्य ने पहले जिला स्तर पर प्रथम स्थान, फिर संभाग स्तर पर भी जीत दर्ज की और अंतत: राज्य स्तर पर कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता में आदित्य की टीम में यशवीर भी शामिल थे। दोनों ने मिलकर बेहतरीन तालमेल और नवाचार प्रस्तुत करते हुए निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

उनकी प्रस्तुति को भविष्य की वैज्ञानिक सोच का प्रतीक बताया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा महोत्सव के समापन समारोह में आदित्य भाटी को उनकी उपलब्धि के लिए मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।

आदित्य का परिवार मूल रूप से जोधपुर जिले के बोरावास गांव से है। उनके पिता मनीष भाटी वैज्ञानिक हैं, जबकि दादा एचआर भाटी आरएफसी में मैनेजर रहे हैं। आदित्य वर्तमान में विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर (कक्षा 10) में अध्ययनरत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश