अलवर में होली की रही धूम, मंत्री संजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष ने समर्थकों संग लगाए ठुमके

 








अलवर, 25 मार्च(हि.स.)। जिलेभर में धूमधाम से होली मनाई गई। बच्चे, बड़े, बुढों से लेकर महिलाओं ने भी जमकर होली खेली। लोग डीजे लगाकर होली के गानों पर झूमते नजर आएं। वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा सुबह से ही अपने आवास पर होली खेलते रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने आकर होली खेली। इस दौरान मंत्री ने भी लोगों के साथ जमकर ठुमके लगाए और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर होली खेली। इस दौरान उनके समर्थक और जिलेभर से लोग उनके साथ होली खेलने आए। होली के गानों पर जमकर कार्यकर्ताओं के साथ जूली झूमे और माइक पर होली के गाने भी गाए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सुबह से दोपहर तक होली खेलती रहे। शहर निवासी युवती संध्या, ऋतु, पारुल, तन्नू ने बताया कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द, भाईचारे का त्यौहार है सभी लोगों को इसे प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए। युवाओं को विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए रंगो की जगह गुलाल से होली खेलकर पानी की बचत करनी चाहिए। केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था

जिलेभर में होली पर हुडदंग को देखते हुए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। शहर में हर चौराहे पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा तो गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त करती रही। एसपी अलवर आनंद शर्मा स्वयं मॉनिटरिंग करते रहे। होली के त्योहार को देखते हुए युवाओं की टोलिया वाहनों पर सवार होकर रोड पर घूमती रही। तो इन टोलिया द्वारा किसी तरह का उत्पात नहीं किया जाए इसके लिए पुलिस भी पूरी नजर रखती रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर